वृक्षारोपण लायंस क्लब का सराहनीय कदम

मधेपुरा और सिंहेश्वर लायंस क्लब के बैनर तले बुधवार को सिंहेश्वर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम का नेतृत्व एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने किया। सुबह 10 बजे थाना परिसर मे मधेपुरा और सिंहेश्वर लायंस क्लब के दर्जनो सदस्य की उपस्थिति में फलदार सहित 25 वृक्षारोपण का श्रीगणेश एएसपी ने किया फिर लायंस क्लब सदस्यो ने बारी-बारी से किया ।

इस अवसर पर एएसपी श्री भारती ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण आज सबसे अधिक जरूरत है, इस दिशा मे लायंस क्लब का प्रयास सराहनीय है। उन्होने आम लोगों से वृक्षारोपण करने का आह्वान किया ।

इस मौके पर लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि क्लब वृक्षारोपण के संकल्पित है। इस कड़ी क्लब ने सैकड़ो वृक्ष लगाया और आगे भी लगाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम मे सिंहेश्वर लायंस क्लब के अध्यक्ष डा• सन्तोष कुमार,  मधेपुरा लायंस के सचिव  डा• संजय कुमार, लायन चन्द्रशेखर कुमार, इन्द्रनील धोष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, दिलीप खंडेलवाल,राजेश कुमार,अरविन्द प्राणसुखका, डा• गोपाल, डा•प्रणव कुमार, विकाश सर्राफ, आनन्द कुमार, आलोक चौधरी, मनीष प्राणसुखका थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे सिंहेश्वर लायंस के सदस्य  उपस्थित थे.

वृक्षारोपण लायंस क्लब का सराहनीय कदम वृक्षारोपण लायंस क्लब का सराहनीय कदम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.