जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षण

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जीरो डोज वाले बच्चों की संख्या को कम से कम करने व नियमित टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार  की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर ने भाग लिया। 

जिसे स्वास्थ्य विभाग के आरपीएमयू सहरसा सरवन कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय डब्लूएचओ मॉनिटर सनत कुमार, बीसीएम अनीता रानी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण  के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को जीरो डोज से छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए किन किन बिन्दुओं पर ध्यान देना होगा, उन सभी बातों को विस्तार से बताया गया है और टीकाकरण के दौरान होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही घर घर जाकर सर्वे करने के बारे में बताया गया है। आशा कार्यकर्ताओं का क्या कार्य है इन सभी विषयों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जीरो डोज के बच्चों को ट्रेकिंग व टीकाकरण से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया  है । 

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी मोबलाइजर  को सर्वे में लाभार्थियों को जोड़ने और फिर ड्यू लिस्ट बनाने के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण के दौरान टीका दिये जाने के बाद किसी भी तरह के प्रतिकूल प्रभाव से बचाव, हर माह 09 तारीख को नि:शुल्क गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य जांच के बारे में जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही गर्भवती से लेकर 1 वर्ष तक बच्चे की मां को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के बारे में भी बतलाया गया।  टीकाकरण को लेकर अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के बीच किस तरीके से जन जागरूरता फैलाना है आदि पर प्रशिक्षण दिया गया है और जीरो डोज नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का अनुरोध सभी आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों से किया गया है ।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षण जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.