ट्रांसफार्मर खराब: दो सप्ताह से बिजली नही मिलने से उपभोक्ता परेशान

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बरदाहा वार्ड नं 3 के कई ग्रामीण विनय झा, सिंधु झा, नवीन झा, नुनू झा, केवल झा, रामदेव कामत, मुशहरू कामत, पंचू सदा सहित कई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि विद्युत कंपनी के अफसरों की लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली कटौती का कोई समय नहीं है। दिन में बिजली दर्जनों बार आती जाती हैं और मनमानी ढंग से विद्युत कटौती तो हो रही है, उस पर कभी कम वोल्टेज तो कभी अधिक वोल्टेज की समस्या से भी ग्रामीण जूझ रहे हैं और विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त किसानों को भी उचित बिजली नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम बरदाहा वार्ड नं 3 में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। खराबी के चलते बिजली की मात्रा कभी कम तो कभी ज्यादा हुई जिससे लोगों के विद्युत उपकरण भी खराब हो गए। 

ट्रांसफार्मर खराब की सूचना मोहल्लेवासियों द्वारा विद्युत कंपनी को दी गई। एक सप्ताह के बाद ट्रांसफार्मर लगाया गया था बिजली चालू करते ही खराब हो गया ट्रांसफार्मर से तेल अपने आप गिरते रहता है जिसकी जानकारी विभाग को दी गई है। विद्युत कंपनी के द्वारा आज तक ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया, जिससे मोहल्लेवासियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। बिजली नहीं होने के कारण पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे है। पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। वहीं रात्रि में मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थी द्वारा मोमबती के उजाले में अध्ययन कार्य किया जा रहा हैं। बिजली नहीं होने से लगभग 100 उपभोक्ता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि हम बिजली बिल समय से जमा करते हैं उसके बावजूद आज दो सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ हैं। जो लोग बिजली बिल जमा नहीं करते उनका कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा क्यों नहीं काटा जाता है। ऐसे में बिजली बिल जमा करने वाले लोगों में आक्रोश बना हुआ है। क्योंकि बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी बिजली नहीं मिल पा रही है। विद्युत कंपनी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। विद्युत कंपनी के अफसरो की लापरवाही के चलते दो सप्ताह के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे वार्डवासियों की बिजली समस्या जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने तत्काल इस खराब ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कंपनी के JE को फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं ।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
ट्रांसफार्मर खराब: दो सप्ताह से बिजली नही मिलने से उपभोक्ता परेशान ट्रांसफार्मर खराब: दो सप्ताह से बिजली नही मिलने से उपभोक्ता परेशान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.