एसपी संदीप सिंह ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शंकरपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के कवियाही वार्ड नंबर 11 के उपेन्द्र यादव का पुत्र सह 50 हजार हजार का ईनामी बदमाश संदीप कुमार उर्फ पहलवान हथियार के साथ अपने घर की ओर गया है और घर पर थोड़ी देर रूकने के बाद बाइक से मौजहा टोला की ओर जायेगा. शंकरपुर पुलिस ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को देते हुए सूचनास्थल की ओर कूच कर गए.
एसपी ने बताया कि सूचना पक्की होने के कारण पुलिस ने मौरा जाने वाली सड़क पर नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान पुलिस ने देखा कि कवियाही गांव की ओर बाइक से आ रहा है, जैसे ही पुलिस पर उसकी नजर पड़ी तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने हिम्मत जुटाते हुए उसका पीछा करने लगे. आखिरकार अपराधी रामनगर मौरा उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक से गिर गया, पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया.
गिरफ्तार वदमाश की तलाशी ली तो एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, पल्सर बाइक और 984 ग्राम गांजा बरामद किया. उन्होंने बताया कि गांजा पकड़े जाने के कारण तत्काल अंचलाधिकारी शंकरपुर राहुल कुमार पहुंच कर विधिवत जब्ती की कार्रवाई की.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा में शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
एसपी ने बताया कि 25 वर्षीय संदीप उर्फ पहलवान पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के तहत जिले के शंकरपुर, गम्हरिया और सिंहेश्वर थाना में 11 मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके खिलाफ 50 हजार रुपया का ईनाम घोषित किया गया था. वह लम्बे समय से फरार चल रहा था.
उन्होने बताया कि संदीप की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अपराधी की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रोशन कुमार, पु.अ.नि. अभय कुमार सिंह, स.पु.अ.नि. उत्तम कुमार मंडल सहित एक दर्जन पुलिस शामिल थे.
No comments: