मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोड़ा वार्ड नंबर 3 में दिनांक 9 अगस्त की रात चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया. मामले में मुरलीगंज थाने में आवेदन देने के दौरान पीड़ित चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि 9 अगस्त की रात घर के सभी लोग रात को खाना खाकर सो गए तब चोरों द्वारा मकान के ऊपरी मंजिल पर तीन घरों में ताले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं उन्होंने बताया कि एक ही मकान में हम लोग सभी भाई संयुक्त रूप से रहते हैं. रात को 12:00 बजे तक हम लोग जागे हुए थे, फिर सोने गए. सोने के उपरांत मेरे अन्य भाई भोला मंडल, गजेंद्र मंडल, विजेंद्र मंडल एवं विद्यानंद मंडल सभी के घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मेरे घर से ₹1200 नगद एवं मेरी पत्नी के लगभग 6:30 लाख के जेवरात. विजेंद्र मंडल के घर से ₹300 सौ नगद एवं एक लाख के जेवरात गजेंद्र मंडल के घर से ₹22सौ नगद और सैमसंग का एक मोबाइल. वहीं मेरे भतीजे रजनीश कुमार पिता विद्यानंद मंडल के घर से एक टैबलेट पीसी जिसका मूल्य लगभग 26 हजार था चोरी कर लिया.
संयुक्त परिवार के घर में लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2024
Rating:
No comments: