मौके पर पहुंचे के.पी. महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति प्रो. नगेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. त्रिवेणी प्रसाद साह ने बताया कि वे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के साथ-साथ अपनी युवावस्था से ही संघ से जुड़े थे. संघ के आजीवन सदस्य के रूप में उन्होंने संघ को अपना योगदान दिया. साथ ही वे मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक लोकप्रिय सामाजिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. हर किसी की मदद के लिए अग्रसर रहते थे. घटना दुर्घटना सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. लोगों की, व्यवसाईयों की सुरक्षा एवं कानूनी समस्या को लेकर वह थाने से लेकर जिले तक के वरीय पदाधिकारी से मिलकर समाधान और शांति की दिशा में प्रयास करते रहते थे. उनके निधन से मुरलीगंज नगर पंचायत को एक और अपूरणीय क्षति हुई है.
उनके संस्कार कार्यक्रम में शहर के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर डॉ अमोल राय, रामजी प्रसाद साह, प्रणय साह, किशोर कुमार चौधरी उर्फ (मुन्ना चौधरी), विनोद बाफना, दिनेश मिश्रा, सूरज पंसारी, बबलू अग्रवाल, इंदरचंद बोथरा आदि. वहीं व्यवसायियों के अलावे शहर के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक मंच के लोग भी मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2024
Rating:


No comments: