फंदे से लटका कर पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में बीते दिनों वार्ड नंबर 15 में घर के अंदर फंदे से लटकाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पत्नी को फंदे से लटकाकर हत्या करने के आरोप में वार्ड नं० 15 जागीर टोला निवासी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि विगत रविवार को नगर पंचायत वार्ड 15 जागीर टोला में एक 25 वर्षीय महिला घर में फंदे से लटकी मिली थी. महिला की पहचान नगर पंचायत वार्ड 15 निवासी मिथलेश कुमार की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में किया गया था. मृतक महिला के पिता मधेपुरा वार्ड 21 निवासी नंदकिशोर यादव ने अपने दामाद समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

फंदे से लटका कर पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार फंदे से लटका कर पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.