बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव आदि मांगों को लेकर चौसा प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन

चौसा 16 अगस्त 2024, चौसा प्रखंड के दर्जनों गांव के बाढ़ पीड़ितों को राहत व बचाव, किसानों को फसल क्षति मुआवजा, भूमिहीनों को वास और आवास के लिए आज यहाँ भाकपा कार्यकर्ताओं एवं बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी का किया घेराव.

 भाकपा के वरीय नेता एवं पूर्व मुखिया रामदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के प्रति प्रशासनिक संवेदनहीनता नहीं सहेंगे. सभी बाढ़  पीड़ितों को राहत और बचाव शीघ्र सुनिश्चित किया जाए एवं किसानों को फसल क्षति मुआवजा दिया जाए. भाकपा नेता ने कहा कि प्रखंड के फुलौत, मोरसंडा, चिरोड़ी, पैना, चंदा , लौआ लगान, अजगेवा आदि दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो चुका है. रात में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसकी जान चली जाएगी परंतु चौसा अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा. नाव का परमान नहीं दिया जाता है ,कई विद्यालय भी पानी से घिरा हुआ है, इस इलाके में जान जोखिम में डालकर शिक्षक और छात्र विद्यालय पहुंचते हैं. उन्होंने तत्काल ऐसे विद्यालय को बंद करने की मांग की.

 भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि बिहार सरकार के खजाना पर बाढ़ पीड़ितों का पहला हक बताने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा भी छलावा साबित हुआ. उन्होंने कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार को जनता की सुधि नहीं, भाकपा नेता ने अपने हक और अधिकार के लिए देश और प्रदेश को बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.

  भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि भूमिहीनों को अभियान बसेरा 2 के तहत 5 डिसमील वास की जमीन एवं परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाई जाए, विकास योजना एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं की हो रहे लूट पर रोक लगाई जाए ,अन्यथा भाकपा आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगी. भाकपा के अंचल मंत्री बाबूलाल मंडल एवं पूर्व अंचल मंत्री अंबिका मंडल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है शासन और प्रशासन.

 नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसानों और मजदूरों की नहीं कॉरपोरेटों की है. भाकपा नेता मुकुंद प्रसाद यादव एवं श्याम सुंदर शर्मा ने  जमीन की दाखिल खारिज में व्याप्त अनियमितता पर जमकर हमला बोला. नेताओं ने मनरेगा सहित विभिन्न गरीबी उन्मूलन एवं विकास योजनाओं में हो रहे लूट पर रोक लगाने की मांग की.

 प्रदर्शन में छतरी राम, सच्चिदानंद शाह, भुवनेश्वरी शर्मा, संजय सिंह, उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद तसलीम ,दशरथ मंडल उपेंद्र भगत, श्याम मंडल, कपिल देव शर्मा, जगदीश मंडल , बंदेलाल मंडल, विशेश्वर यादव , मीना देवी, अकली देवी ,अमला देवी ,रिंकी देवी ,अनीता देवी आदि बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता एवं बाढ़ पीड़ित शामिल थे. प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधि मंडल अंचल अधिकारी को अपने मांगों का समार पत्र सौंपा.

बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव आदि मांगों को लेकर चौसा प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव आदि मांगों को लेकर चौसा प्रखंड कार्यालय पर भाकपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.