16 अगस्त, 2024 मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में एक भव्य विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय डाक निरीक्षक श्री शशिकांत सिंह की सेवाओं को सम्मानित किया गया. समारोह में क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, डाक कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया.
शशिकांत सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए, उन्हें उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान, डाकघर के कर्मचारियों ने शशिकांत सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए.
मुख्य अतिथि, के रूप में डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल सहरसा श्री मनोज कुमार ने कहा कि श्री शशिकांत सिंह ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण सुधार किए और विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया. उन्होंने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और ईमानदारी ने सभी को प्रेरित किया है. वहीं उन्होंने कहा कि स्थानांतरण तो चलता रहता है. सेवा काल में कई जगह स्थानांतरण होते हैं. श्री शशिकांत सिंह का स्थानांतरण दरभंगा प्रमंडल में किया गया है. नई जगह पर नए अनुभव के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
वही सेवानिवृत पूर्व डाक अधीक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे जितने मृदुभाषी हैं उतने ही वे कार्य कुशल भी हैं. इनकी कार्य क्षमता को हमेशा याद किया जाएगा.
सहायक डाक अधीक्षक मधेपुरा अमित कुमार ने भी उनके कुशल व्यक्तित्व की सराहना की, सहायक डाक अधीक्षक सुपौल डीके नीरज ने श्री सिंह के सेवानिवृत्ति पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर नव पदस्थापित डाक निरीक्षक कुमार गौरव को भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर, श्री शशिकांत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई सेवाएं और सहयोग उनके लिए अनमोल यादें बन गई हैं. समारोह का समापन विदाई भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर श्री शशिकांत सिंह को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
मौके पर डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार, डाक निरीक्षक अमित कुमार, नव पदस्थापित डाक निरीक्षक गौरव कुमार, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सहरसा शाखा प्रबंधक ऋद्धि कुमार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा प्रबंधक मधेपुरा धनराज कुमार, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सुपौल के शाखा प्रबंधक लाल सिंह त्यागी, विदाई अभियान समिति के संयोजक प्रशांत यादव, सनी सौरव, उदित यादव, विजय यादव, धनंजय सिंह, शैलेंद्र मंडल, धीरेन मंडल, नवीन यादव, संतोष सिंह, राजकुमार पाठक एवं मुरलीगंज अनुमंडल के सभी डाककर्मी उपस्थित थे.
No comments: