नाबालिग के पिता ने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात्रि 10 बजे में मेरी नाबालिग पुत्री घर से दक्षिण शौच के लिए गई तो बहुत देर तक वापस नहीं आने पर पत्नी मुझे दरवाजे पर आकर कहा कि बेटी घर से शौच के लिए गई है, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है। मुझे चिंता हो रही है। फिर मैं इधर-उधर से पता किया तो मालूम हुआ कि मेरे पडोसी सिंटु यादव एवं उसके मित्र विवेक कुमार ने मेरी पुत्री को जबरदस्ती मोटर साइकल पर बैठा कर गाँव से बाहर ले गए हैं। मैं उसके माता-पिता व भाई को कहने गया तो तो रामचन्द्र यादव उर्फ लंबू, मीरा देवी, पति रामचन्द्र यादव उर्फ लंबू, ललटू कुमार ने कहा कि अभी आप सब जाइए, कल आपकी बेटी आपको मिल जाएगी, लेकिन वो नहीं पहुंचाए। दूसरे दिन जब मेरी पत्नी रूबी देवी कहने गई तो गाली गलौज करते हुए भगा दिया. मीरा देवी, पति रामचन्द्र यादव ने गाली गलौज और मारपीट किया और कहा कि भागो यहाँ से नहीं तो जान से मार देंगे और बेटी को भी वापस नहीं करेंगे।
वही मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक नामजद को लल्टू कुमार तो गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

No comments: