परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार को आनन-फानन में कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर सुन्दर पंचायत स्थित मनकाहा वार्ड सात निवासी इन्द्रानन्द यादव अपने बाइक पर पीछे में ग्रामीण मंटु ऋषिदेव को बैठाकर टिकुलिया चौक पर ट्रैक्टर का समान खरीदने के लिए जा रहे थे। टिकुलिया चौक स्थित ट्रैक्टर के पार्ट्स दुकान के आगे आते ही बाइक को रोक कर बाइक से उतरने ही वाले थे कि इसी दौरान अनियंत्रित बाइक चालक पीछे से आकर जबर्दस्त रूप से धक्का मारकर फरार हो गया। जिसके कारण बाइक चालक इन्द्रानंद यादव व बाइक सवार मंटु ऋषिदेव गंभीर रूप से घायल हो गए।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: