नर्सिंग कॉलेज सहायक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि 9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में एमडी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. उन्होंने बताया कि कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन एस.के. मंडल के निर्देशानुसार सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आईएमए द्वारा अस्पतालों में बंदी का आह्वान का हड़ताल कर अपना समर्थन दिया है.
मौके पर नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र नकेला, वॉइस प्रिंसिपल डॉ पुष्पेंद्र कुमार, अमित कुमार, सोनी, मनीषा, मेनका, निशा भारती, मंटू कुमार, मणिरत्न कुमार, राजेश कुमार राणा, गौतम कुमार, डॉ. मनीष राउत, डॉ रणविजय, डॉ खुशबू, मंटू कुमार समेत सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
No comments: