करंट के चपेट में आयी 13 वर्षीया बच्ची की मौत, सड़क जाम

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रतनपट्टी  में हाईटेंशन विद्युत पोल में बिजली प्रवाहित होने से करंट के चपेट में आयी 13 वर्षीया बच्ची की मौत. घटना से आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लगभग दो घंटे तक मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर आवागमन बाधित रखा.

मुरलीगंज विद्युत पावर सब स्टेशन से रजनी तरफ जाने वाली बभनगामा फीडर 11 हजार वोल्टेज के तार में इंसुलेटर ब्लास्टिंग के बाद तार से करंट नीचे तक प्रवाहित होने लगी. इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के रतनपट्टी गांव के बाध में खेत स्थित हाईटेंशन विद्युत पोल में प्रवाहित बिजली करंट के चपेट में आए एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. 

गौरतलब हो कि मंगलवार दिन के करीब ढ़ाई बजे घटना हुई है. आक्रोशित लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 को रतनपट्टी मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. 

आक्रोशित लोग डीएम और एसडीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. मौके पर पहुंची बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया. घंटो मुख्य मार्ग जाम रहने से स्कूली छात्र छात्राओं, आवश्यक कार्य से आवाजाही करने वाले आमलोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम के दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनो की लंबी लाइन लगी रही. लगभग दो घंटे तक मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर आवागमन बाधित रहा. 

बताया गया कि रतनपट्टी वार्ड दो निवासी पवन दास की पुत्री निभा कुमारी (13) वर्ष की करंट लगने से मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत पोल में बिजली प्रवाहित होने के कारण चपेट में आयी बच्ची की मौत हुई है. मृतका निभा कुमारी धान रोपनी कर रहे मजदूर के लिए खाना लेकर खेत आयी थी. इसी दौरान हाईटेंशन विद्युत पोल के बगल से गुजरने के क्रम में करंट के चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका के बड़े चाचा मनोज दास ने विद्युत विभाग की लापरवाही को मौत का वजह बताया.

करंट के चपेट में आयी 13 वर्षीया बच्ची की मौत, सड़क जाम करंट के चपेट में आयी 13 वर्षीया बच्ची की मौत, सड़क जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.