भूमि सर्वेयर अमीन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया जिम्मेवार

मधेपुरा  जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत स्थित वार्ड 10 में भाड़े के मकान में रह रहे भूमि सर्वेयर अमीन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। 

बताया गया कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरनियां गांव के वार्ड 4 निवासी सुमित मिश्रा (29 वर्ष) रामनगर महेश मौजा के सर्वेयर अमीन के रूप में प्रतिनियुक्त थे। मंगलवार के सुबह में गांव के ही कुछ पहचान वाले लोगों को अमीन की पत्नी जो अभी एक पखवाड़े पहले ही ससुराल गई हुई थी, ने फोन कर सुमित द्वारा फोन रिसीव नहीं करने की बात कही। जिसके बाद कुछ जानने वाले लोग उनके भाड़े के मकान पर गए । वहां जाने पर दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज लगाई लेकिन घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद और कुछ लोग इकट्ठे हो गए और मकान के पीछे खिड़की से झांक कर देखा तो सुमित मिश्रा फंदे से झूलता नजर आया।

सुमित मिश्रा (फ़ाइल फोटो)

 तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इधर सर्वेयर अमीन द्वारा आत्महत्या करने की बात इलाके में जंगल में लगी आग की फैल गई और लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण, एसआई नागेंद्र कुमार, एसआई प्रशांत कुमार, एएसआई दिलीप कुमार मधुकर, पीटीसी राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल व ग्रामीण पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई। पुलिस ने अपने समक्ष घर का बंद दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस शव के पास पहुंचे और देखा कि मृतक अमीन सुमित मिश्रा बेड के सामने पंखे से लटक रहा है। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। 

इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता मनोरंजन मिश्रा, भाई सहित अन्य परिजन भी पहुंचे। इस दौरान भागलपुर से एसएफएल टीम के सदस्य पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस वाबत थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की समुचित कार्रवाई की जाएगी। 

शव के पास से मिला सुसाइड नोट 

 श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत स्थित वार्ड 10 में भाड़े के मकान में रह रहे सर्वेयर अमीन द्वारा फांसी लगाकर जान आत्म हत्या के मामले में घटना के बाद पहुंची पुलिस को मृतक के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। मृतक सर्वेयर अमीन द्वारा फांसी लगाकर जान देने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से पत्नी, सास व दो साली पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। जिसके कारण मानसिक रुप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात कही गई है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें उनकी पत्नी सोनाली, सास इंदु देवी, साली पुनिता कुमारी व खुशबू कुमारी द्वारा बराबर उन्हें अपने माता-पिता और भाई से रिश्ता त्याग कर देने का दबाव दिया जाता था। जिससे वे मानसिक रूप से पूरी तरह तनावग्रस्त हो गये और अंततः आत्महत्या जैसे कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। जिसके बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम)

भूमि सर्वेयर अमीन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया जिम्मेवार भूमि सर्वेयर अमीन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया जिम्मेवार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.