बताया कि बीती रात रात्रि गश्ती के दौरान दरोगा गोपेन्द्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित एसबीआई शाखा के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ कुछ लोग छेड़छाड कर रहे हैं. दरोगा गोपेन्द्र ने आनन-फानन में पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल पर छापेमारी करने के लिए पहुंचे. पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगा, परन्तु पुलिस फोर्स ने खदेड़ कर एक आरोपित को पकड़ लिया. जबकि अन्य एक आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने ट्रांसफार्मर के समीप से दो गैलन में रखे 65 लीटर तेल व एक प्लास्टिक का पाईप जिसमें कीपर लगा हुआ था, बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को अपने संबंध में बताया कि ये थाना क्षेत्र के कुमारखंड गांव के निवासी रंजीत कुमार उर्फ राजा है. वहीं भागने वाला आरोपित थाना क्षेत्र के कुमारखंड गांव के निवासी सुमित कुमार है. विद्युत् प्रशाखा के जेई ने पुलिस को बताया कि एसबीआई के समीप लगा ट्रांसफार्मर 200 केभीए का है. जिसमें तकरीबन 200 लीटर तेल भरा हुआ था. जिसको उक्त चोरों के द्वारा ट्रांसफार्मर का लॉक तोड़कर चोरी किया है. 65 लीटर तेल बरामद हुआ है. वहीं ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के दौरान काफी मात्रा में तेल बर्बाद भी हुआ है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 65 लीटर तेल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है. फरार आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: