मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र एवं विद्युत उपकेंद्र से वितरण होने वाली विद्युत आपूर्ति आज दिन के 11:00 बजे आयी बारिश के दौरान वज्रपात के बाद बाधित हो गई.
लगातार 6 घंटे से विद्युत् आपूर्ति बाधित रहने की वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विद्युत् आपूर्ति बाधित रहने से प्रायः सभी घरों में लगी पानी की टंकी खाली हो गई. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन घरों में पानी के लिए बिजली मोटर व टंकी पर निर्भर थे.
विद्युत आपूर्ति बाधित होने के मामले में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता तारानंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया मधेपुरा सिंहेश्वर के बीच 33 हजार संचरण लाइन पर मजरहट पुल के पास से गुजरने वाली संचरण लाइन केबल के ऊपर बज्रपात के कारण ब्रैकेट सहित तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति दोपहर से बाधित चल रही है. जिसे दुरुस्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2024
Rating:


No comments: