कहा अहंकारी फरमान: फेस हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी ने फेस हाजिरी (फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम यानी चेहरा पहचान उपस्थित प्रणाली) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव मधेपुरा को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के पत्रांक 1585 दिनांक 5 जुलाई 2024 के द्वारा हम सभी एनएचएम संविदा पदाधिकारी एवं कर्मियों का फेस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति दर्ज करने का एक अहंकारी फरमान दिया है जो कहीं से स्वीकार करने लायक नहीं है. इस एप्लीकेशन में उपस्थिति दर्ज करने में एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है जो हम सभी अल्प वेतन भोगी जिसे तीन चार माह से वेतन भी नहीं मिला है, कहां से स्मार्टफोन ले सकेंगे.

एनएचएम संविदा में कार्यरत कुछ ऐसे भी कर्मी हैं जो दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करते हैं. यहां पर फोन में नेटवर्क भी नहीं रहता है. ऐसी स्थिति में इस एप्लीकेशन में उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है. श्रीमान से अनुरोध है कि हम सभी एनएचएम संविदा पदाधिकारी एवं कर्मियों का फेस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति दर्ज करने के इस फरमान से मुक्त किया जाए, ताकि हम सभी अल्प वेतन भोगी स्वच्छ मानसिकता से कार्य कर सकें. अगर इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो हम सभी एनएचएम संविदा पदाधिकारी एवं कर्मी बाध्य होकर 8 जुलाई 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. 

मौके पर विरोध प्रदर्शन में भूपेश शर्मा, पप्पू कुमार, सोनू कुमार, कुमारी संजू, रिंकी, सुभाष, पुष्पलता, सुरभि, काजल, गुड्डी कुमारी, रूही, ममता, संगीता, निशा, नैंसी, खुशी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

कहा अहंकारी फरमान: फेस हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन कहा अहंकारी फरमान: फेस हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.