गिरफ्तार आरोपित मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना अंतर्गत रानीपट्टी गांव निवासी रूपेश कुमार है और दूसरा मधेपुरा थाना अंतर्गत गोढ़ियारी गांव निवासी मनखुश कुमार है। ओपीध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों चोर से पूछताछ में तेल चोरी की घटना की बात स्वीकार किया है। वहीं उन्होंने बताया कि दो चोर के साथ 40 लीटर तेल व एक टेंपो को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि तेल चोर का मनोबल इतना बढ़ा है कि लगातार तेल चोरी व तार काटने की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों को अंधेरा में डाल देता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की अहले सुबह तेल चोरी करके भाग रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोर गिरोह के सदस्य पकड़े जाने से पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में सुविधा होगी। गौरतलब है कि करीब आधा दर्जन गांवों में ट्रांसफॉर्मर से तेल की चोरी होने से विभाग को नुकसान हुआ है। साथ ही उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments: