चोरी की घटना को लेकर मुरलीगंज थाने में व्यापारी विष्णु कुमार ने आवेदन देकर जानकारी दी कि मैं मुरलीगंज, वार्ड न0-08, निवासी हूँ. मेरा गोदाम रविशंकर जयसवाल के गोदाम राईस मिल परिसर में धारा ब्रांड सरसों तेल का है. दिनांक-12 जुलाई को देर शाम गोदाम बंद कर अपने घर चले गये थे. अगली सुबह दिनांक-13 जुलाई को सुबह समय करीब 09:30 बजे अपना दुकान खोलने आये तो दुखे कि (1) बिट्टु कुमार भगत, उम्र करीब 24 वर्ष, (2) सिट्टु कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष दोनों पिता-विजय भगत ग्राम- नगर पंचायत मुरलीगंज रहिका टोला, वार्ड न0-13, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा मेरे किराए के तेल गोदाम के पीछे से गोदाम तोड़कर अन्दर घुसा हुआ तेल गैलन चोरी करने के क्रम में पकड़ा गया. जिसमें 12 गैलन तेल, सरसों 15 लीटर वाला एवं 28 टीना तेल जिसमें प्रत्येक टीना में तेल 15 लीटर वाला एवं 28 टीना तेल जिसमें प्रत्येक टीना में तेल 15 लीटर, गोदाम से उक्त चोर चोरी कर अपने सहयोगियों के द्वारा भेजवा दिया था. पकड़ाये गए दोनों चोर को ग्रामीणों द्वारा हल्का मारपीट किया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दिये, सूचना पर पुलिस आयी और पकड़ाए गए चोर को ग्रामीणों द्वारा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मेरे गोदाम से करीब 85000 रूपये का तेल चोरी हुआ है.
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है.

No comments: