भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या 15 में अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय अंकित कुमार नामक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बगल के बांसबाड़ी में फेंक कर फरार हो गया. हालांकि घटना कैसे हुई है ? घटना का कारण क्या है ? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है. घटनास्थल पर हेड क्वार्टर एसडीपीओ मनोज मोहन एवं एस एफ एल की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बताया जा रहा कि अंकित आज सबेरे बांसबाड़ी में शौच के लिए गया था. जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई.
मौका ए वारदात पर पहुंचे राजद नेता सह समाज सेवी प्रो. रणधीर यादव ने दुख प्रकट कर बताया कि घटना काफी दुखद और निंदनीय है. परिजनों ने मांग किया है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. उन्होंने मृतक परिजनों को हर हाल में मदद का भरोसा दिलाया. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मौके पर मधेपुरा हेड क्वार्टर एसडीपीओ मनोज मोहन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. यहां एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. जांचोंपरांत किसी भी हाल में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

No comments: