बाबा नगरी सिंहेश्वर को मिली सौगात, मंत्री नीरज बबलू ने की कई घोषणा, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर को फिर बड़ी सौगात मिली है. 

रविवार को सिंहेश्वरनाथ मंदिर पूजा करने पहुंचे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ी घोषणा की. मंत्री ने सिंहेश्वर में एक करोड़ से अधिक की राशि से शुद्ध पेयजल के लिए अलग-अलग जगहों पर 5 आरओ प्लांट, पुरुष व महिलाओ के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस छह अलग-अलग स्नानागार के साथ ही शौचालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की. 

मंदिर के नियंत्रण कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बाबा नगरी सिंहेश्वर आने वाले पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं को बोतल बंद पानी नहीं खरीदना होगा. विभाग पवित्र सावन मास में एक साथ दस लाखों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी. मंत्री ने कहा कि यह स्थायी रूप से लगने वाले पानी प्लांट के साथ स्नानागार व शौचालय होंगे. इसके अलावे संपूर्ण सावन और भादो मास में पीने के पानी के लिए अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में मंदिर व मेला परिसर के पास शौचालय और स्नानागार बनाने का निर्देश विभाग को दिया गया है. 

इससे पहले मंत्री ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बिहार के साथ देश की समृद्धि की दुआ की. बाबा मंदिर में भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. भाजपा के विष्णु शर्मा, राजेश कुमार झा, भवेश कुमार सिंह, दिलीप खंडेलवाल, डा. आभाष आनंद झा, सुधीर भगत, विष्णु शर्मा, संतोष मल्लिक, पंकज भगत, न्यास समिति के सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, इंद्रदेव स्वर्णकार, रूपेश कुमार रूपक, पूर्व सदस्य धर्मनारायण ठाकुर, संजय पाठक, अभिषेक कुमार आदि ने बाबा सिंहेश्वरनाथ का प्रतीक चिन्ह, चादर और पाग पहना कर स्वागत किया. मौके पर सीओ नवीन कुमार सिंह, न.प. के कार्यपालक पदाधिकारी राज कुमार कुशवाहा, थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता कुमार निखिल, भाजपा के विनोद सरदार, सुभाष चौहान, पम्पोल यादव, मंटू राम सहित अन्य मौजूद थे.

बाबा नगरी में सावन व भादो माह में श्रद्धालुओ के लिए रहेगी विशेष व्यव्यस्था :

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक करने श्रद्धालु सालों भर आते हैं. पवित्र सावन महीने में श्रावणी मेला के बाद भादो माह में लाखों की संख्या में कांवरियां यहां आते हैं. सिंहेश्वर में विभाग केवल सावन ही नहीं भादो मास में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था करेगी. इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय, महिला व पुरुष के लिए स्नानागार और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी. मंदिर व मेला परिसर के आसपास शुलभ शौचालय बनेंगे. स्नानागार में जलमीनार से झड़ना लगाने की सुविधा रहेगी.

बाबा सिंहेश्वरनाथ के दरबार मे मंत्री ने माथा टेका :

बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पत्नी पूर्व एमएलसी नूतन कुमारी सिंह के साथ बाबा दरबार मे माथा टेक कर मन्नतें मांगी. मंदिर में न्यास समिति के पूर्व सदस्य विजेंद्र नारायण ठाकुर और अजय ठाकुर ने मंत्रोच्चारण के साथ मंत्री का पूजा संपन्न कराया. इस बीच पंडा टोला में निर्माणाधीन माता पार्वती मंदिर का मंत्री ने निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय मंदिर निर्माण कमिटी को मंदिर निर्माण में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर मंदिर निर्माण समिति ने मंत्री का भव्य स्वागत किया.

बाबा नगरी सिंहेश्वर को जल्द मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा 

प्रेस वार्ता में बाबा नगरी सिंहेश्वर को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही बाबा नगरी सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलेगा. इसके लिए हम स्वंय अपने स्तर से प्रयास करेंगे. यही नहीं बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मिल कर अगले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को रखने का आग्रह करेंगे. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो स्वयं सूबे के पर्यटन मंत्री सिंहेश्वरनाथ मंदिर में इसकी घोषणा करेंगे. इस पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

बाबा नगरी सिंहेश्वर को मिली सौगात, मंत्री नीरज बबलू ने की कई घोषणा, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत बाबा नगरी सिंहेश्वर को मिली सौगात, मंत्री नीरज बबलू ने की कई घोषणा, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.