सावन की दूसरी सोमवारी: बाबा सिंहेश्वरनाथ में लाखों श्रध्दालुओं ने किया जलाभिषेक

मधेपुरा/ उत्तर बिहार के प्रसिद्ध देवों के देव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सावन की दूसरी सोमवारी को लाखों शिव भक्त ने जलाभिषेक किया, वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब ने हजारों बाबा भक्तों को गंगा जल उपलब्ध कराया।

सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ होने की सम्भावना के बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था । मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क, साथ ही मंदिर को जोड़ने वाली तमाम सडकों के चप्पे चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। व्यवस्था की स्वयं डीएम और एसपी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी निगरानी कर रहे थे । बढ़ते श्रध्दालुओं की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इस बावत सिंहेश्वर मुख्य बाजार से गुजरने वाली एन एच 106 पर भारी वाहन के परिचालन पर पूरी रोक लगाते हुए छोटी वाहन के मार्ग को बदल दिया. साथ ही इस आदेश के पालन के यातायात पुलिस के जवान व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया था।

दूसरी ओर सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरे मंदिर और परिसर को फूलों और रंगबिरंगी बल्ब से सजाया था।

मंदिर मे भक्तों की भीड़ रविवार की देर रात से जमा होने लगी. भक्त जल अर्पण करने के लिए देर रात से ही मंदिर परिसर में लाइन में लगने लगे. मंदिर का गर्भगृह का पट रात दो बजे के आसपास खुला कि भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. समूचा वातावरण हर हर महादेव, बमबम भोले नाथ के नारे से गूंज उठा. भक्तों के आने का सिलसिला तब से दिन भर चलता रहा. भीड़ को व्यवस्थित करने लिए  महिला और पुरुष पुलिस के साथ विभिन्न संगठन के सदस्य को काफी मशकत उठानी पड़ी ।

भक्तों में बूढे, जवान महिलाओं और बच्चों का संगम था. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा  डाक बम श्रध्दालुओं पर विशेष नजर रखी जा रही थी ताकि उन्हे कोई परेशानी न हो. इतना ही विभिन्न संगठन के सदस्य खासकर डाक बम के श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।


इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ के नेतृत्व में हजारों शिव भक्तों के बीच गंगा जल वितरण किया गया. भक्तों के बीच गंगा जल वितरण अहले 3 बजे से शुरू किया । वितरण कार्यक्रम मे लायंस दिलीप खंडेलवाल, डा• संजय कुमार, आनन्द प्राणसुखका, विकास सर्राफ, सुधाकर पाण्डेय, मनीष प्राणसुखका, मनोज राय, रवि शर्मा सहित लायंस क्लब के सदस्य शामिल थे ।

सावन की दूसरी सोमवारी के मौके जिला मुख्यालय के तमाम शिवालय में सुबह से खासकर महिलाओं और श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तमाम मंदिर परिसर मे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा । तमाम मन्दिरों में दिन भर श्रध्दालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा ।

सावन की दूसरी सोमवारी: बाबा सिंहेश्वरनाथ में लाखों श्रध्दालुओं ने किया जलाभिषेक सावन की दूसरी सोमवारी: बाबा सिंहेश्वरनाथ में लाखों श्रध्दालुओं ने किया जलाभिषेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.