GOOD NEWS: कथक तथा लोकनृत्य की संस्था 'नृत्यारंभ' का शुभारंभ, आयुक्त ने काटा फीता

सहरसा जिला मुख्यालय के डी बी रोड स्थित सत्कार होटल कॉम्प्लेक्स में आज कथक तथा लोकनृत्य की संस्था 'नृत्यारंभ' का शुभारंभ किया गया। कोशी प्रमंडल की आयुक्त श्रीमती नीलम चौधरी ने फीता काटकर इसका उद्धाटन किया। 

इसके उपरांत आर्ची राज, आरती केशरी उर्फ चिंकी कुमारी, कोमल रानी ने गुरू वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आजतक बिहार में शास्त्रीय नृत्य को सीखने सिखाने पर सबने कम ध्यान दिया है। गायन और वादन में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई परंतु शास्त्रीय नृत्य में किन्हीं की रूचि नहीं रही। सरकारी स्कूल में नाट्य विषय के शिक्षकों की बहाली पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। अपने भाषण के दौरान उन्होंने पंचगछिया घराने के गौरवशाली इतिहास की भी चर्चा की। नृत्यारंभ के कथक नर्तक रोहित झा के प्रयास हेतु उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है और इसकी सराहना होनी चाहिए। कला का महत्व को समझाते हुए समाज के लोगों से भी इसे प्रोत्साहित करने की अपील की। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय गुप्ता, कोशी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, सचिव विवेक विशाल, चंद्रमणि सिंह, अमृतेश सिंह, देवेश प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, रवि कुमार, सुभ्रांशु सिंह, कुणाल आनंद, सुशांत गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, निखिल सिंह, विपिन सिंह, राहुल गौरव इत्यादि मौजूद थे।

GOOD NEWS: कथक तथा लोकनृत्य की संस्था 'नृत्यारंभ' का शुभारंभ, आयुक्त ने काटा फीता GOOD NEWS: कथक तथा लोकनृत्य की संस्था 'नृत्यारंभ' का शुभारंभ, आयुक्त ने काटा फीता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.