करंट लगने से युवक की हुई मौत, 12 अगस्त को घर में होनी थी बहन की शादी

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड दस में मंगलवार को करीब पांच बजे करंट लगने से एक 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में परिजन के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अल्का रमन ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए. 

बताया गया हरिपुर कला पंचायत के पूर्व सरपंच प्रमोद मंडल के पुत्र रौशन कुमार (17) वर्ष की करंट लगने से मौत हुई है. मृतक के बारे में बताया गया कि कपूरथला में रहकर साफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी करता था. बीते नौ जुलाई को घर आया थ. 12 अगस्त को उनकी बहन की शादी तय हुई थी. शादी में शामिल होने के लिए रौशन घर आया था. इधर घटना से पीड़ित परिवार में मातम पसरा है. मां पिता सहित परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. मातमी माहौल गमगीन हो गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि करंट लगने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है. पदाधिकारी को भेज कर शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है.

करंट लगने से युवक की हुई मौत, 12 अगस्त को घर में होनी थी बहन की शादी करंट लगने से युवक की हुई मौत, 12 अगस्त को घर में होनी थी बहन की शादी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.