मेधा सम्मान कार्यक्रम में NEET (UG) व JEE (Advance) के सफल छात्र सम्मानित, हॉली क्रॉस के 5 छात्र शामिल
ज्ञात हो कि जिला भर के मेधावी छात्रों को मेडिकल तथा JEE (Advance) परीक्षा में 2024 में उत्तीर्ण छात्रों में कुल पांच छात्रों में क्रमशः हॉली क्रॉस स्कूल से जिंदगी, शिवम प्रकाश (प्रथम प्रयास), मनाली यादव एवं रिशु आनंद ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया, वहीं जिले में बहुत कम छात्रों ने JEE (Advance) में सफलता हासिल की. एक प्रतिभाशाली व होनहार छात्र हिमांशु राज ने प्रथम प्रयास में ही JEE (Advance) 2024 उत्तीर्ण किया. ये सभी पांच छात्र होली क्रॉस स्कूल के होनहार छात्र रहे थे.
इस मेधा सम्मान से विद्यालय परिवार अभिभावक गण काफी खुश थे. वहीं प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने जिला प्रशासन, जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए इस सार्थक पहल की सराहना की. कहा कि मेधा सम्मान मधेपुरा के इतिहास में पहली बार आयोजित की गई थी इससे जिले के छात्रों का मनोबल और ऊंचा होगा. आगे भी छात्र प्रेरित होकर मधेपुरा का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन करेंगे.

No comments: