इग्नू की सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर

 15 जुलाई तक चलने वाली इग्नू सत्रांत परीक्षा सहरसा रीजनल सेंटर से जांच के लिए पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर डाॅ दीपक गोस्वामी

के पी महाविद्यालय अध्ययन केंद्र पर विभिन्न विषयों में 15 जुलाई तक करीब 4374 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून-2024 का आयोजन 07 जून 2024 से . आरंभ परीक्षा में आज औचक निरीक्षण करने के लिए इग्नू रीजनल सेंटर सहरसा से असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दीपक गोस्वामी ने चल रहे परीक्षा का जायजा लिया. परीक्षा कक्षा में पहुंचकर परीक्षार्थियों के हॉल टिकट एवं आई कार्ड की जांच की. 

वहीं इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वक प्रो महेंद्र मंडल ने बतलाया कि कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण ढंग से आज परीक्षा प्रारंभ हुई. प्रथम पाली की परीक्षा में गणित वाणिज्य हिंदी राजनीतिक शास्त्र समाजशास्त्र स्नातक एवं स्नातकोत्तर  105 में 99 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

द्वितीय पाली की परीक्षा में अंग्रेजी हिंदी समाजशास्त्र इतिहास पर्यावरण विषय की परीक्षा में 154 परीक्षार्थियों में से सेकंड सिटिंग में 141 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 13 छात्र अनुपस्थित पाए गए. आठ विषयों की परीक्षा में 46 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि तीन परीक्षा थे अनुपस्थित पाए गए.

परीक्षार्थी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए परीक्षार्थियों को मोबाइल, बैग परीक्षा भवन में ले जाने को पूरी तरह से वर्जित है. वहीं, हर साल की तरह स्नातक डिग्री के लिए भी परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या शामिल हो रही है। उन्होंने बताया कि कालेज के शिक्षकों, इग्नू काउंसेलर्स और वीक्षकों के सहयोग से परीक्षा को शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संचालित की जा रही है,

वही रीजनल सेंटर सहरसा डॉ दीपक गोस्वामी ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना वर्जित है। जांच के दौरान मोबाइल मिलने पर परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा सकता है।

इग्नू की सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर इग्नू की सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.