तेज आंधी से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर सहित आसपास से ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में पेयजल के भी समस्या खड़ी हो गई है। उसम भरी इस गर्मी में भी लोगों को पूरी रात परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत कर्मियों की टीम क्षतिग्रस्त तार एवं पोल को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 9 मधेपुरा से मुरलीगंज की आने वाले 33 हजार केवीए की सप्लाई को दुरुस्त कर लिया गया है। साथ ही साथ 11 हजार केवीए के तार में आई गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए बिजली कर्मियों की टीम मरम्मत करने में लगी है .
मामले में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता तारानंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार देर रात तेज आंधी बारिश के कारण संचालन लाइन के कई पोलो पर विद्युत के पैर और टहनियां गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही सवेरे से ही कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग कर संचरण लाइन चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा था रविवार लगभग 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से आपूर्ति शुरू कर दी गई.
.jpeg)
No comments: