शहीद पवन आत्मा की शांति को लेकर तिरंगा और कैंडल लेकर निकाला जुलूस

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिटकीय पंचायत के पथरहा गांव वार्ड 8 के 12 महार रेजीमेंट के शहीद जवान हवलदार पवन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में 13 जून की शाम खाई में गिरने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सैंकड़ों नौजवानों एवं  जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोमवार की देर शाम हवलदार पवन कुमार के आत्मा की शांति को लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथों में कैंडल लेकर जुलूस निकाला और जवानों को नमन किया। 

कैंडल मार्च में शामिल नौजवानों का यह काफिला पथरहा चौक होते हुए पथरहा गांव शहीदों के घर आकर शोक सभा में तब्दील हुआ । वहां शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आक्रोश मार्च में शामिल नौजवान एवं प्रतिनिधियों द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद शहीद सैनिक अमर रहे का नारा बुलंद करते हुए जम्मू कश्मीर में हुए शहीदों को सम्मान देते हुए बदला लेकर रहेंगे का उदघोष किया गया। 

इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर बीके आर्यन, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, राजद युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव, वार्ड सदस्य अजीत कुमार, नुनु लाल मंडल, अमरेंद्र यादव, सुशील यादव, डॉ संजय कुमार, अंगद कुमार, गजेंद्र यादव आदि की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही ।

शहीद पवन आत्मा की शांति को लेकर तिरंगा और कैंडल लेकर निकाला जुलूस शहीद पवन आत्मा की शांति को लेकर तिरंगा और  कैंडल लेकर निकाला जुलूस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.