मुखिया हत्याकांड के आरोपी 25 हजार का इनामी कुख्यात ने पुलिस दबिश में किया आत्मसमर्पण

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया के दिनदहाड़े हत्या का मुख्य आरोपी 25000 का इनामी पुलिस की दबिश में शुक्रवार को न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

26 मई 2023 को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया को सुबह 10 बजे किसी काम के लिए दो लोग बुलाने आए, घर पर खाना खाने के बाद वे उनके साथ अपनी बाइक से निकल गए. इसी बीच तिलकोरा-सखुवा पुल के बीच नहर पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ सीने के पास पेट में 5 गोलियां मारी.

वहीं मामले में शुक्रवार देर शाम पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के टॉप-10/20 अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत जिले के टॉप-10 श्रेणी में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी अजय यादव पिता उपेन्द्र यादव सा० खिरखिड़िया थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी. अपराधकर्मी अजय यादव एवं अन्य के द्वारा वर्ष 2023 में सखुआ दिनापट्टी पंचायत के वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. जिस संबंध में मुरलीगंज थाना कांड संख्या-200/23, दिनांक-27.05.23 धारा-341, 342, 386, 302, 120बी, 504, 506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ था. इस कांड में अपराधकर्मी अजय यादव लगातार फरार चल रहा था. 

अपराधकर्मी अजय यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी तथा उसके विरूद्ध 25,000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उक्त अपराधकर्मी अजय यादव पुलिस दबिश के कारण आज दिनांक 19.04.2024 को माननीय न्यायालय, मधेपुरा में आत्मसमर्पण किया है.

मुखिया हत्याकांड के आरोपी 25 हजार का इनामी कुख्यात ने पुलिस दबिश में किया आत्मसमर्पण मुखिया हत्याकांड के आरोपी 25 हजार का इनामी कुख्यात ने पुलिस दबिश में किया आत्मसमर्पण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.