मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को नप प्रशासन के द्वारा एकल उपयोग में आने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक व समानों को बेचने वालों के विरुद्ध सघन जांच चलाकर जुर्माना वसूला गया. प्लास्टिक को लेकर हुई छापेमारी की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी. जिससे शहर व्यवसायी चौकन्ना हो उठे.
नगर पंचायत के प्रधान लिपिक के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सात दुकानदारों से कुल पैतीस सौ (3500) का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. रमेश भगत को पांच सौ, संदीप किराना स्टोर से पांच सौ, मुन्ना भगत से पांच सौ, अरविन्द कुमार से पांच सौ, पप्पू यादव से पांच सौ, गुड्डू साह से पांच सौ जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही कई दुकानों का जांच कर निर्देश दिये गए.
दुकानों से जब्त किये प्लास्टिक को लेकर नगर पंचायत लाया गया. वहीं नप के प्रधान लिपिक गणेश कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देश के आलोक में जांच अभियान चलाया गया. जब्त प्लास्टिक को विनष्ट कराया जाएगा. एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को लेकर जांच अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
No comments: