भगवा पोशाक पहने राम भक्तों का काफिला जवाहर चौक मुख्य सड़क मार्ग से गुजरते हुए शास्त्री चौक, कुस्थन स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण तक पहुंचा। वापसी में बिहारीगंज बाजार का भ्रमण किया। शोभायात्रा में राम-सीता बजरंगबली के अलावे शंकर भगवान एवं पार्वती,कृष्ण राधा, भारत माता आदि को झांकी में शामिल किया गया।जूलूस का नेतृत्व महावीर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव कुमार,सचिव जीवन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष मुनचुन साह के अलावे भाजपा नेता विपीन कामती, महादेव चौधरी,विवेक कन्नौजिया गौरव मोदी,राहुल कुमार सिंह,अमरजीत के अलावे अन्य भक्त गण करते देखे गए।
आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा इस बार सख्ती बरते जाने के कारण बिना अस्त्र के हीं भगवा ध्वज हाथ में थामकर राम भक्त शामिल हुए। जो जय श्री राम, जय हनुमान, बजरंगबली की जय आदि नारे लगा रहे थे। वही उपरोक्त शोभायात्रा की मॉनिटरिंग एसडीएम एसजेड हसन तथा एसडीपीओ अविनाश कुमार स्वयं कर रहे थे। मौके पर बीडोओ भरत कुमार, सीओ अविनाश कुमार,प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष जया कुमारी,अमित रंजन के अलावे अन्य थाना के थानाध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: