ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मुरलीगंज थाना परिसर में आज शाम 4:00 बजे एएसपी प्रवेन्द्र भारती की अध्यक्षता में मुरलीगंज थाना परिसर पर ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

मुरलीगंज थाना परिसर में आज शाम 4:00 बजे एएसपी प्रवेन्द्र भारती की अध्यक्षता में मुरलीगंज थाना परिसर पर ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुरलीगंज थानाध्यक्ष मंजू कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मुरलीगंज नगर पंचायत आशा कुमारी की उपस्थिति में ईद-उल-फितर-2024 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की बात कही गई.

बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी प्रवेन्द्र भारती भारती ने कहा कि सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी व ईद पर्व को मनाएंगे. ईदगाह आदि स्थलों पर ही नमाज अदा की जाए. नमाज अदा करने को लेकर कहीं भी विवाद की स्थिति न होने पाए. लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. किसी भी धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही साथ रामनवमी पूजा पर जुलूस निकालने पर लोगों को वंचित किया गया, ताकि आचार संहिता का उल्लंघन के साथ-साथ किसी प्रकार की सरकार के नियम कानून का उल्लंघन ना हो.

आगे कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही स्थानीय लोगों की भी सहयोग की जरूरत है. हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें. कहा रामनवमी व ईद पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें. रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करें. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. वहीं ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की.

मौके पर सुनील कुमार मंडल, मुकेश कुमार सिंह, शंकर कुमार, दयानंद शर्मा, मो. रईस, रामकृष्ण मंडल उदय चौधरी, सूरज जायसवाल, मनोज मंडल, अमित बिहारी, अविनाश कुमार सिंह, रोशन, रंजन राजीव जायसवाल, रुद्र नारायण यादव, लक्ष्मण पासवान, रवि कुमार, रिंकू कुमार, पवन कुमार, मो. अफरोज अहमद, विवेक कुमार, मो. आलम, रंजीत कुमार रंजन, मनीष कुमार, सोनू कुमार, सुभाष यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.