प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया गया कि शुक्रवार की रात्रि बेलो पुलिस के बैलो कैंप अध्यक्ष अजय कुमार रंजन, विवेक कुमार कमांडो, लोचन चौकीदार ने जानकारी देते हुए अजय कुमार रंजन ने कहा कि रात के 8:30 बजे गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कोडीन युक्त सिरप के साथ एक अभियुक्त को उनके घर पर कोरेक्स सिरप के साथ पकड़ लिया गया.
वहीं तस्कर की पहचान पोखराम छेका टोला वार्ड 6 निवासी सुधीर कुमार के रूप में किया गया. मामले में ए.एस.पी. प्रवेन्द्र भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध लगातार पुलिस एक्शन मोड में है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई जारी है. इसी क्रम में मुरलीगंज पुलिस ने छापेमारी कर कोडीन युक्त सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
No comments: