उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता को यह भी बताओ कि इस आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है और यह विधि सम्मत है. कौन सा जमानतीय अपराध की श्रेणी में है और कौन सा गैर जमानतीय. यह अपराध की श्रेणी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमने सभी थाना अध्यक्षों को इस तरह के दिशा निर्देश दिए हैं कि वे जनता का भरोसा जीते.
थाने में महिला हेल्प डेक्स लगा है. समाज की महिला को लगता है कि उसकी फरियाद थाने में नहीं सुनी जाएगी. उनके मन में जो यह विचारधारा बैठी है उसे निकालना है. कोई छोटा विवाद है, कोई छेड़खानी कर रहा है, कोई पति-पत्नी का मामला है, तो निःसंकोच महिलाएं हेल्प डेक्स में आएं. अभी मुरलीगंज में थाना अध्यक्ष भी महिला है और महिला हेल्प डेक्स भी उपलब्ध है.
ऐसे मामले में जो त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए वह करें. उन्हें न्यायालय के जो भी गिरफ्तारी संबंधित नोटिस जारी हो उसे पर समय सीमा के अंतर्गत अमल हो. प्राथमिकी दर्ज होने से लेकर अनुसंधान रिपोर्ट जानी है वह रिपोर्ट भेजें. जो गिरफ्तारियां होनी है वह गिरफ्तारियां हो. आने वाले समय में गैर कानूनी तत्व द्वारा किए जा रहे अपराधों पर भी अंकुश लगाने की दिशा में पहल की जाएगी.
75 फीसदी गंभीर और बड़े अपराधों का खुलासा करना. 75 दिनों में अनुसंधान कर मामले का निपटारा करना. फरियादी की शिकायत पर 30 मिनट में कार्रवाई करना. 30 दिन में जांच पूरी करना और फरियादी को निःशुल्क जांच रिपोर्ट की कॉपी देना. चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, किराएदार सत्यापन लाइसेंस जांच आदि 30 दिनों में पूरा करना. डायल 112 शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट से कम समय में पहुंच रही है. अब सभी इलाकों में 20 मिनट में पहुंचने का टारगेट. लापता व्यक्ति की सूचना मिलने पर पुलिस 20 मिनट में पहुंचेगी. अपराध होने पर पुलिस को मौका ए वारदात पर पहुंचने का समय 20 मिनट होगा. 20 दिन में न्यायालय से प्राप्त समन का तामीला 20 दिनों के अंदर करना है.
जीरो टॉलरेंसः महिला अपराध, रंगदारी, भ्रष्टाचार, आधिकारिक पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

No comments: