BNMU: संयुक्त रूप से छात्र संगठनों ने मुँह पर काला पट्टा बांध सिंडीकेट बैठक का किया विरोध

आज दिनांक- 12.03.2024 एनएसयूआई, एआईएसएफ, छात्र जदयू, आइसा तथा छात्र राजद ने संयुक्त रूप से सिंडीकेट बैठक का मुंह पर काला पट्टा बांध कर विरोध किया 

सिंडीकेट बैठक स्थल पर संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की आवाज को कुचलने, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही रवैये के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी और हाथ में स्लोगन तख्ती के साथ धरने पर बैठ गए. सिंडीकेट बैठक में शामिल होने जा रहे कुलपति ने रुककर छात्रों से मांग पत्र लिया एवं सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए उन्होंने सिंडीकेट बैठक के बाद विस्तार से वार्ता की बात कही. 

वहीं कुलपति से वार्ता में  छात्रनेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल है, प्रशासनिक तानाशाही और मनमानी चरम पर है. छात्रों के आवाज को कुचलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत सभी महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन किया जाय एवं शिक्षक और कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाय. जिस पर कुलपति ने इस महीने के अंदर अतिथि शिक्षक की बहाली के लिय विज्ञापन जारी करने की बात कही. वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि एमएड का सत्र 2 वर्ष विलंब चल रहा है जिससे छात्रों का कीमती समय बर्बाद हो रहा है. मूल प्रमाण पत्र विभाग की लचर व्यवस्था के कारण छात्रों को मूल प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. MCA, MBA, पत्रकारिता एवं नाट्यकला की पढ़ाई शुरू करवाई जाए साथ ही पीजी में एलाइड विषय की अनुमति दी जाए. पीजी के सभी विषयों में सीटों की कमी होने की वजह से बड़ी संख्या में छात्र पीजी में नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं. इसलिए पीजी के सभी विभागों में सीट वृद्धि एवं बीएनएमवी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाई जाए. आर.एम.एम. लॉ कॉलेज सहरसा एवं सिटीई कॉलेज सहरसा में नए सत्र से नामांकन शुरू करवाने की ओर पहल की जाय.  साथ ही सभी महाविद्यालय में लाइब्रेरी एवं लैब को सुचारू रूप से चलाया जाए. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कोर्स में छात्रवृति प्रदान की जाय एवं दोनों परिसर में कैंटीन की व्यवस्था बहाल की जाय. विश्वविद्यालय स्थित बंद महिला छात्रावास को शुरू एवं नए परिसर में बॉयज हॉस्टल बनाया जाय. 

वहीं आगे छात्र नेताओं ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन शुरू किया जाय. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी सभी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगामी 19 मार्च को होने वाली सीनेट की बैठक में शामिल होने आ रहे महामहिम के सामने विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनहीनता और मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.  

प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, एआईएसएफ वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, आइसा जिला सचिव पावेल कुमार, एआवायएफ जिला सचिव कृष्णा कुमार, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, जिला महासचिव जयकिशन कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, डूलेन कुमार, मणिभूषण कुमार, मनीष यादव, निरंजन कुमार, नीतीश कुमार, नीतीश कुमार, छात्र जदयू के कोमल कुमार, सनोज कुमार, मुकेश कुमार, एआईएसएफ के शुभम स्टालिन, प्रभात रंजन, छात्र राजद के मधुसूदन, प्रशांत कुमार, एन के निराला, आइसा के सौरभ कुमार, सुमन भारती, त्रिपुरारी, अंश कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.

BNMU: संयुक्त रूप से छात्र संगठनों ने मुँह पर काला पट्टा बांध सिंडीकेट बैठक का किया विरोध BNMU: संयुक्त रूप से छात्र संगठनों ने मुँह पर काला पट्टा बांध सिंडीकेट बैठक का किया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.