मधेपुरा जिले के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन से सटे बगीचे में अज्ञात नवजात बच्चे का सर मिलने के मामले में पुलिस द्वारा शनिवार को गहनता से छानबीन किया गया.
उपरोक्त मामले में थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि खोजी कुत्ते की सहायता से स्थलीय जांच किया गया तथा शेष धर को भी खोजने का प्रयास किया गया. अभी कुछ बिंदुओं पर जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं दूसरी ओर भागलपुर से पहुंचे फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी ब्लड सैंपल समेत अन्य जांच की गई. फॉरेंसिक टीम के ब्रजेश कुमार तथा सर्वजीत ने बताया कि सैंपल लिया गया है. अगर बच्चे का धड़ मिलेगा तो उससे मिलान किया जाएगा. मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त जांच की गई.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अज्ञात नवजात बच्चे का सर मिलने के मामले में पहुंची फॉरेंसिक टीम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2024
Rating:
No comments: