क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने बताया कि नवजात का सिर देखने से पहले लगा कि कोई खिलौना है, लेकिन जब नजदीक से देखा तो वह एक नवजात बच्चे का सिर था। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष अमित रंजन द्वारा उक्त सिर को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उसके धड़ को खोजबीन किए जाने की बात बताई। लेकिन पता नहीं चल पाया।
अंदेशा यह भी जाता है जा रहा है कि किसी के द्वारा उक्त बच्चे का सिर धर से अलग कर जंगल में फेंका गया जिसे कुत्ते द्वारा उक्त स्थल पर लाया गया। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि कटे सिर को बरामद कर लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं कुछ लोग उक्त घटना को नर बलि की घटना से भी जोड़कर देख रहे हैं। अब पुलिस के सामने अवशेष धर को भी खोजने की चुनौती है। आखिर बच्चे का सिर तो मिला लेकिन उसका धर आखिर है कहां? अब आने वाला वक्त ही यह बता पाएगा कि इस मामले में बच्चे को न्याय मिल पाता है या नहीं?
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: