लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प के साथ वोटर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार शाम वोटर जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ीवार्ड हुए - 10 केन्द्र संख्या - 44 कटैया टौला के सेविका पुनम कुमारी, वार्ड नए - १ केन्द्र संख्या - 201 कटैया टोला सेविका नजराना राहुन सविका-सहायिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली और सबों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल का आहवान किया। स्वीप कार्यक्रम को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रो की सेविका- सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मौके पर सेविका-सहायिकाओं ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की लोकतांत्रिक मर्यादों के निर्वहन के साथ बगैर किसी लोभ-प्रलोभन के मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। लोगों को वोटिंग के लिए सजग-जागरूक किया।
मौके पर बालविकास परियोजना पदाधिकारी मुरलीगंज आशीष नंदन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत फीसदी वोटिंग के लक्ष्य प्राप्त करने के संकल्प के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता, स्कूली रैली व शपथ ग्रहण सरीखें कार्यक्रमों के माध्यम से वोटरों को सजग-जागरूक किया जायेंगा।
.jpeg)
No comments: