मुरलीगंज पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान जीतापुर द्वारिका टोला की ओर जाने वाली सड़क पर रात्रि गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा. पकड़े गए युवक तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ की तो उसने अपना का नाम नरेश कुमार यादव, घर गोपालपुर, वार्ड नंबर एक थाना सिंहेश्वर मधेपुरा बताया।
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग रहा था, शक होने पर उनको पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उनके साथ से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस एक खोखा एक मोबाइल बरामद किया गया है । आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2024
Rating:

No comments: