इस दौरान आलमनगर जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे अविभावक तुल्य नीतीश कुमार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचार धारा को मानने वाले व्यक्ति है तभी तो मैं हमेशा इनके साथ चट्टानी एकता की तरह खड़ा रहता हूं. हर दुख तकलीफ में वे भी हमारे साथ खड़ा रहते हैं.आज उन्हीं की देन है जो हमारे पिछड़े इलाके में इतना विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि आप याद कीजिए वह बीते दिन जब आलमनगर क्षेत्र में चलने लायक सड़क और पुल पुलिया नहीं थी. लोग किसी तरह भगवान भरोसे चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर सफर करते थे. लेकिन आज वही क्षेत्र है जहां बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने विकास की गंगा बहा दी चारो तरफ पक्की सड़क, पुल-पुलिया का जाल बिछ गया. लोग चैन से हर जगहों का सफर आसानी से कर पा रहे है . उन्होंने कहा कि सरकार खतरे में था उस विपत्ति की घड़ी में भी मैं अविभावक तुल्य नीतीश कुमार के साथ कड़ी से कड़ी मिलाकर खड़ा रहा और सरकार बच गई. उन्हीं की देन है जो आज आपके विधायक को बिहार विधान सभा निर्विरोध डिप्टी स्पीकर बनाया गया. मैं पुनः नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2024
Rating:
.jpeg)

No comments: