T20 डीयूज़ क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मधेपुरा ने आलमनगर को किया पराजित

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान आलमनगर में स्व. अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू मेमोरियल अंतर जिला T20 डीयूज़ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ,वार्ड पार्षद सूरज कुमार पटेल पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार मंडल स्थानीय ग्रामीण अशोक कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद विधिवत उद्घाटन मैदान में पहुंचकर सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया.

 उद्घाटन समारोह में उपस्थित स्थानीय ग्रामीण के साथ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है,. 

आलमनगर के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें महज 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं जवाब में उतरी मधेपुरा की टीम चार विकेट खोकर 110 रन बना लिए. इसी के साथ मधेपुरा की टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर उद्घाटन मैच अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल मैं खेलने के लिए अपना स्थान पक्की कर लिया. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आलमनगर स्पोर्ट्स क्लब के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय युवा ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

T20 डीयूज़ क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मधेपुरा ने आलमनगर को किया पराजित T20 डीयूज़ क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मधेपुरा ने आलमनगर को किया पराजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.