जन विश्वास यात्रा के तहत मुंगेर से मधेपुरा पहुंचे राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर लालू यादव और तेजस्वी यादव का जिंदाबाद के नारे लगाए.
मधेपुरा राजद विधायक चंद्रशेखर यादव अपने काफिला के साथ तेजस्वी यादव की अगुवाई करते हुए मधेपुरा सर्किट हाउस पहुंचे. बता दें कि तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे, साथ ही सुबह करीब 9 बजे मीडिया के साथ प्रेस ब्रीफिंग कर सबसे पहले कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और बाद में भूपेंद्र नारायण मंडल के स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर शहर के पुरानी बाजार होते हुए कर्पूरी चौक पहुंचेंगे और वहीं से रोड मार्च करते हुए सहरसा को रवाना हो जाएंगे.

No comments: