सनद हो कि स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 23-27 के छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंच कर संयुक्त छात्र संगठन के नेतृत्व में जमकर विरोध जताया. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कई कॉलेज सुदूर ग्रामीण एरिया में एवं शहरी क्षेत्र के कॉलेज में नामांकित छात्रों का घर भी सुदूर गांव देहात में है. जहां कम्युनिकेशन की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. जिस ओर छात्र छात्राओं का रजिट्रशन डेट और नामांकन डेट लगातार अपडेट होने के कारण छात्र का परीक्षा प्रपत्र भरना छूट गया. छात्र हित मे विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब स्पेशल परीक्षा की तिथि जारी कर छूटे हुए छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भरवाए.
आयसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में अराजक स्थिति पैदा कर दी गई है. जिस कारण विश्वविद्यालय की स्थिति अस्त व्यस्त हो गई है. रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म साथ-साथ भराए जाने के कारण सैकड़ो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, जिसका खामियाजा छात्र भुगत रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के आवेदन पर 48 घंटे के अंदर संज्ञान नहीं लेती है तो छात्र हित में संयुक्त छात्र संगठन आर पार की आंदोलन करेगी.
एआईएसएफ स्टेट काउंसिल मेंबर मौसम प्रिया ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र छात्राएं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है, जिसका कारण ज्यादातर छात्रों का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहना है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार परीक्षा तिथि बदलने के कारण छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है. वहीं ज्यादातर छात्र 4 वर्षीय सीबीसीएस प्रणाली के कारण परीक्षा प्रपत्र भरने में सक्षम नहीं हो पाए. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं को समझाने की भी कोई कार्य साल आयोजित नहीं की गई. जिसके कारण हजारों छात्र स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए. अगर अविलंब परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि एवं स्पेशल परीक्षा आयोजित करने की तिथि आयोजित नहीं करती है तो संयुक्त छात्र संगठन आरपार की आंदोलन करेगी.
इस मौके पर आईसा के विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राजकिशोर राज, मणिकांत रवि मंटू जी, एनएसयूआई के नीतीश यदुवंशी, अंकित कुमार, दिवाकर कुमार स्नातक प्रथम वर्ष के पूजा कुमारी निभा कुमारी, पलक कुमारी, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, अंकित आनंद, संतोष कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, अजय कुमार, आसिफ इकबाल, इमरान ख़ान, मुजफ्फर अली, सोनू कुमार राहुल सिंह, आशीष झा, मुकेश कुमार, कुंदन जायसवाल, विशाल कुशवाहा, गुड़िया पोद्दार नीतू कुमारी इत्यादि मौजूद रही.

No comments: