उन्होंने कहा कि लगातार मधेपुरा नगर परिषद् सहित मधेपुरा जिले के विभिन्न गाँव का दौरा कर लगातार सघन जनसम्पर्क अभियान कर रही हूँ और 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकाल की जानकारी ईश्वर रुपी जनता के सामने रख रही हूँ. आगामी 28 फरवरी व 29 फरवरी को तेजस्वी यादव के ऐतिहासिक रोड शो में आने को लेकर आमंत्रित कर रही हूँ. हर वर्ग के लोगों में खासा उत्साह है.
कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे और अपने चहेते नेता के हाथों को मजबूत करेंगे. सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं, छात्र युवाओं व गरीब मजदूर किसान की होगी. लगातार मधेपुरा के समाजवादी धरती के लोग काफी उत्साह से अपने नेता को देखने के लिए तैयार है और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्साहित हैं.
No comments: