मिली जानकारी के अनुसार भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव वार्ड नंबर 2 में आठ रोज पूर्व से एक 15 वर्षीय मंदबुद्धि बालक भटक रहा था. जिसे औराही वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र यादव ने अपने घर पर लाया और दो चार रोज रखने के बाद कोई उसे खोजने नहीं आया तो परमानपुर थाना को सूचित किया. सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने औराही पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मधेपुरा बाल संरक्षण केंद्र पहुंचाया.
वहीं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय मंदबुद्धि बालक अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पिता का नाम चानो मुखिया बता रहा है. घर का पता नहीं बताने के कारण उसे बाल संरक्षण केंद्र मधेपुरा भेज दिया गया है.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 27, 2024
 
        Rating: 


No comments: