जिस बावत छात्र राष्ट्रीय जनता दल विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि पीजी में हजारों सीट खाली होने के बावजूद भी कुछ पढ़ने वाले गरीब छात्र दिन-रात विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु भटक रहे हैं. जिस पर कुलपति महोदय ने सकारात्मक पहल करते हुए डीएसडब्ल्यू को बुलाकर इच्छुक छात्र हेतु कोई रास्ता निकालने की बात कही.
वहीं जदयू छात्र अध्यक्ष निखिल सिंह यादव एवं AISF विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि कुलपति महोदय छात्रों की समस्या सुनने के लिए होते हैं फिर सप्ताह में एक ही रोज क्यों ? उस पर भी कुलपति महोदय ने सकारात्मक पहल की एवं छात्रों की समस्या को सुनने की बात कही. वहीं बीवीएम विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल पासवान एवं एसपीआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष विमल विद्रोही ने कहा कि कुलपति चेंबर में मोबाइल फोन बंद क्यों ? अगर छात्र नेता के पास कोई सबूत नहीं रहेगा तो कुछ भी आरोप प्रत्यारोप छात्र संगठन पर लगाया जा सकता है इसलिए मोबाइल फोन वर्जित ना करें.
इस मौके पर उपस्थित संयुक्त छात्र संगठन के साथी छात्र राजद प्रदेश महासचिव माधव यादव, प्रदेश महासचिव जापानी यादव, निखिल कुमार अमित कुमार, दारा यादव, डेविड कुमार, नीतीश कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार, मधुसूदन कुमार, सलमान खुर्शीद, राजा कुमार, प्रशांत कुमार, अंशु कुमार, संजीत कुमार एवं दर्जनों संयुक्त छात्र संगठन के साथी उपस्थित रहे.

No comments: