मौके पर स्वागत करते हुए साहूगढ़ 2 के मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे दादाजी देहावसान से पहले भी कई बार बोले थे कि मेरे मरने के बाद मृत्यूभोज नहीं करना. उन्होंने कहा कि हमारी भी इच्छा थी कि मृत्युभोज से पूरा समाज कराह रहा है, जिससे निजात दिलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने अपने दादाजी की स्मृति में जनता को एंबुलेंस समर्पित किया है जो कई जिंदगी को असमय जाने से बचा सकता है.
मौके पर समाजसेवी व शिक्षाविद भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि मुखिया मुकेश ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है. मौके पर जिप अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.
वहीं मुखिया मुकेश की ओर से पांच सौ गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. प्रख्यात उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी के संचालन में चले कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन साह, बीएमएमवी कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. अरविंद कुमार, मुखिया राजेश कुमार कोरियापट्टी, परमेश्वरी यादव, पूर्व मुखिया प्रो. रविशंकर, पूर्व बीडीओ डॉक्टर गौतम कृष्ण, समाजसेवी विनीता भारती, टीपी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर केपी यादव, समाजसेवी शौकत अली, ध्यानी यादव, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, राजेश रतन, निरालाजी, पूर्व मुखिया अहीर बिहारी, उमेश यादव, अरविंद यादव, अनिल अनल, पूजा कुमारी, जयकुमार यादव, तेजनारायण यादव, जयकिशोर यादव, राहुल कृष्ण, कोमल भगत, अधिवक्ता कृतनारायण यादव, जिप सदस्य बी.के. आर्यन, पैक्स अध्यक्ष भूषणजी समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे.
(ए.सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2024
Rating:
\
No comments: