गायक व गायिकाओं ने अपने भक्ति गायन से रातभर बांधे रखा समां, श्याम महोत्सव में बही भक्ति की बयार, झूम उठे श्रद्धालु
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर के गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला में गुरूवार को श्याम परिवार के द्वारा श्री श्याम प्रभु की 11वीं महाज्योति एवं भजन जागरण कार्यक्रम को लेकर भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने रातभर समा बांधे रखा. श्याम परिवार के वरीय सदस्यों ने बताया कि श्री श्याम प्रभू खाटू वाले की 11वीं महाज्योति महोत्सव एवं भजन जागरण धूमधाम के साथ मनाया गया. धर्मशाला में आयोजित महोत्सव श्याम रसोई के साथ संपन्न हुई. 56 भोग, हवन, पूजन, भजन संध्या, नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रमों को देखकर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे.
वहीं बताया कि लगातार 11 वर्षों से श्याम परिवार के द्वारा श्री श्याम प्रभू खाटू वाले की महाज्योति महोत्सव आयोजित होता आ रहा है. भक्ति जागरण में बाहर से कलाकार भजन गायक आते हैं, जिसमें इस बार भजन संध्या के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से विमल दिक्षित उर्फ "पागल" और गायिका सुश्री मनीषा ठाकुर श्री धाम बरसाना से आयी थी. वहीं कोलकाता की सुप्रसिद्ध झांकी अपनी प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल कायम कर दिया. शहर के विभिन्न मार्गो से निशान यात्रा भ्रमण करते हुए महोत्सव स्थल पर समापन हुआ.
जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम परिवार के सदस्य नितेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सूरज सोनी, रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपक वर्मा, आकाश पंसारी, मनजीत चौधरी, आतीष अग्रवाल, सूरज अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

No comments: