मधेपुरा जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के अभय यादव के पुत्र पारस कुमार को एसटीएफ टीम ने 26.02.2024 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा मधेपुरा जिला का पंद्रह हजार का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) पारस कुमार पिता अभय यादव, सा० रघुनाथपुर, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा को मुरलीगंज थाना कांड सं० 283/23 दिनांक 16.07.23 धारा 341/323/324/354 बी/307/326/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट में मुरलीगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया.
दूसरी तरफ पुलिस ने छापेमारी कर दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह फरार चल रहा था. दीनापट्टी के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार हत्याकांड में संलिप्त नामजद अभियुक्त पोखराम वार्ड 03 निवासी श्रवण कुमार पिता लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
No comments: