भूपेंद्र बाबू की 121वीं जयंती की तैयारी जोरों पर

भूपेंद्र बाबू की जयंती पर सबके भूपेंद्र बाबू शीर्षक से प्रकाशित होगी लघु जीवनी, समाजवाद के विविध आयामों पर  भूपेंद्र जयंती के बहाने होगा चिंतन मनन.

समाजवाद के चर्चित हस्ताक्षर पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 121वीं जयंती को लेकर सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा, बैरबन्ना में भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की टीम तैयारी को अंतिम रूप देने में लगातार सक्रिय है. विचार मंच के सचिव सह माध्यमिक शिक्षक संघ के कोसी प्रमंडल के अध्यक्ष परमेश्वरी यादव ने बताया कि भूपेंद्र बाबू की यह जयंती उनके विचारों को आमजन से जोड़ने का एक बड़ा सुअवसर प्रदान करेगा. विचार मंच जयंती, पुण्यतिथि सहित अन्य आयोजनों द्वारा लगातार उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाने में लगा है. 

इस अवसर पर समाजवाद से जुड़े कई गणमान्य हस्तियों का जुटान होगा. क्लब के प्रमंडलीय महासचिव सह विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि भूपेंद्र बाबू की 121वीं जयंती इस बार बड़े पैमाने पर खास अंदाज में मनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. भुपेंद्र बाबू के विचारों से जुड़े लोगों को आमंत्रण पत्र भेजने की प्रकिया अंतिम दौर में है. आयोजन स्थल पर बिहार विधान सभा और पुरानी संसद भवन के साथ भूपेंद्र बाबू की फोटो मुख्य आकर्षण होगी. जयंती के मौके पर सभी राजनीतिक पार्टियों, गैर राजनीतिक संगठनों सहित आम आवाम को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

सबके भूपेंद्र बाबू शीर्षक से प्रकाशित हो रही लघु जीवनी होगी मुख्य आकर्षण

हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि भूपेंद्र बाबू की जयंती पर इस बार सबके भूपेंद्र बाबू शीर्षक से उनकी संक्षिप्त जीवनी प्रकाशित की जायेगी. जिसमें उनके जीवन सफर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को संक्षिप्त में जानने का अवसर मिलेगा.

कतराहा समाजवादी चिंतकों के स्वागत को तैयार

भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे भूपेंद्र बाबू की 121वीं जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने कहा कि पहली बार कतराहा में ऐसा आयोजन हो रहा है. लोगों के बीच आयोजन को लेकर बहुत उत्सुकता है. यह आयोजन स्थानीय लोगों को भूपेंद्र बाबू के जीवन चरित्र को गहराई से जानने और समझने का बड़ा अवसर देगा. भूपेंद्र विचार मंच के द्वारा मुख्यालय से इतर जमीनी स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जयंती मनाने की योजना सराहनीय कदम है. आयोजन को लेकर सारी तैयारी जोरों पर है. कतराहा अतिथियों के स्वागत को पूरी तरह तत्पर है.

भूपेंद्र बाबू की 121वीं जयंती की तैयारी जोरों पर भूपेंद्र बाबू की 121वीं जयंती की तैयारी जोरों पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.